महिला जन जागरूकता अभियान ‘सम्मान‘ के तहत गल्र्स स्कूल कालेज में महिला सुरक्षा विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता व चित्रकला, रंगोली, नुक्कड नाटक आयोजित
जबलपुर (संतोष जैन) - माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश द्वारा दि. 11-01-2021 को प्रदेश स्तरीय महिला जन जागरूकता अभियान ‘सम्मान‘ का शुभारंभ सभी विभागों के संयुक्त समन्वय एवं पूरी उर्जा के साथ किया गया है। अभियान के मुख्य उद्देश्य महिला अपराध के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है एवं महिला एवं बालिकाओं के लिये समाज में सम्मानजनक अनुकूल वातावरण तैयार करना है। साथ ही जनमानस को कानून के विधिक प्रावधानों के प्रति जागरूक कर मानसिक रूप से सशक्त करना है, जिससे कि स्वयं महिलाएं ही नही अपितु समाज के सभी वर्ग, महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने कर्तव्य का निवर्हन करें।
आज दिनांक 21.01.21 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार व थाना प्रभारी बरेला, गौर चैकी प्रभारी द्वारा जमतरा शासकीय स्कूल बरेला में बालिकाओं को ‘‘नारी का सम्मान असली हीरो की पहचान‘‘ स्लोगन से जागरूक करते हुये बालकों को ‘‘हमारी गुड्डी जागरूक गुड्डी’’, ‘‘हमारी गुड्डी सुरक्षित गुड्डी’’ ‘‘महिला अपराध न मेरे घर, न मेरी गली, न मेरे मोहल्ले, न मेरे प्रदेश न मेरे देश में’’ स्लोगन का वाचन करवाया गया एवं छात्र, छात्राओं को शुभंकर गुड्डी के मुखौटे लगवाकर जागरूक गुड्डी बनने हेतु प्रेरित किया गया। इसी तारतम्य में कल्चुरी रेसीडेन्सी जबलपुर में श्रीमति गिरीबाला सिंह सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर, अति0 पुलिस अधीक्षक (दक्षिण/अपराध) श्री गोपाल खाण्डेल ,सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री संजय अब्राहम एवं निरीक्षक श्रीमति प्रीति तिवारी महिला प्रकोष्ठ की उपस्थिति में, महिला जागरूकता सम्बंधी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित जनों को प्रदेश स्तरीय महिला जन जागरूकता अभियान ‘सम्मान‘ की जानकारी देते हुये सभी को महिला सुरक्षा सम्बंधी शपथ दिलाई गई।
प्रदेश स्तरीय महिला जन जागरूकता अभियान ‘सम्मान‘ के तहत शहर एवं देहात के गल्र्स स्कूल कालेजों में सभी को उनके अधिकारों एवं हैल्प लाईन नम्बरों की जानकारी देते हुये महिला सुरक्षा विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता व चित्रकला, रंगोली , नुक्कड नाटक आयोजित किये गये तथा प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया गया।