महान स्वतंत्रता सेनानी श्री सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाया
धार (गणेश खेर) - त्रिमुर्ति नगर उद्यान में नेताजी की प्रतिमा स्तिथ है महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के सूत्रधार नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती पर राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के अवसर पर शहर व युवक कॉग्रेस के कार्यकर्ता दुवारा प्रतिमा को नमन कर माल्यार्पण किया गया इस कार्यक्रम में शामिल टोनी छाबड़ा शहर अध्यक्ष ,गणेश खेर मनोज चौहान कर्ण चौहान सुनील चौहान दीपेंद्र ठाकुर कामरान कुरैसी जगन लश्करी संजय भीडोतिया रतनेश जांगड़े द्वारा उनके वाक्य तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा याद गया ,बोस अमर रहे के नारे लगाए गए सभी कार्यकता उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad