लापरवाही पर शिवराज सिंह चौहान ने दिखाई नाराजगी एसआईटी करेगी जांच
प्यारे मियां यौन शोषण मामले में अफसरों को फटकारा बोले लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
मानव अधिकार आयोग का डीआईजी को नोटिस
बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मांगी जानकारी
मजिस्ट्रियल जांच शुरू पूर्व अधीक्षका अतोनिया कुजूर निलंबित
भोपाल (संतोष जैन) - प्यारे मियां यौन शोषण मामले मेंसीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा बच्चियों के मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं अभी जो पीड़ितआए जहां रह रही है उनके मामले में सतर्कता बरती जाए पूरे मामले की लगातार मॉनिटरिंग भी हो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि इस मामले में जो भी दोषी हो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसमें जो भी लापरवाही का दोषी है उन पर एक्शन लिया जाए
मानव अधिकार आयोग का डीआईजी को नोटिस
पीड़ित नाबालिक का परिजनों को अंतिम संस्कार नहीं करने देने पुलिस की बर्बर कार्रवाई एवं मानवीय आवरण के खिलाफ मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीआईजी भोपाल इरशाद अली को नोटिस जारी किया है
आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मांगी जानकारी
दुष्कर्म पीड़िता की मौत के मामले में मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी सख्ती दिखाई है आयोग ने कलेक्टर अविनाश लवानिया को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या इस पीड़िता के अतिरिक्त किसी और की भी तबीयत खराब हुई है यदि हुई तो उन्हें उपचार उपलब्ध कराया गया आयोग ने पत्र को अत्यावश्यक श्रेणी में रखते हुए 3 दिन में 7 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है
मजिस्ट्रियल जांच शुरू पूर्व अधीक्षका निलंबित
प्यारे मियां के शोषण की शिकार पीड़िता की मौत के मामले में एडीएम माया अवस्थी ने मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी है शुक्रवार को तीन बच्चियों और कर्मचारियों के बयान हुए इधर संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत ने तत्कालीन अधिक्षिका अंतोनिया कुजूर को निलंबित कर दिया है