लंगड़ा हनुमान मंदिर ताप्ती नदी घाट पर विशाल भंडारे का आयोजन
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - ताप्ती नदी घाट स्थित लंगड़ा हनुमान मंदिर पर लंगड़ा हनुमान मंदिर उत्सव समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ। समिति के बंटी मांडवकर ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नव वर्ष के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें शनिवार देर रात तक मंदिर पर भजन कीर्तन हुए इसके बाद रविवार को सर्वप्रथम हनुमान मंदिर पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर भंडारा प्रारंभ किया गया। जो दोपहर 12:00 बजे से चालू होकर शाम 5:00 बजे तक चला जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान सुभाष पटेल, प्रवीण पाटील, पवन महाजन, सुनील कंसे, अभिषेक महाजन, राजू ठाकुर, धर्मा कन्नडे सहित अन्य पदाधिकारि मौजूद थे।
Tags
burhanpur