नाली अवरुद्ध होने से सड़क पर भर रहा है गंदा पानी | Nali avrudhh hone se sadakpr bhar rha hai ganda pani

नाली अवरुद्ध होने से सड़क पर भर रहा है गंदा पानी

नाली अवरुद्ध होने से सड़क पर भर रहा है गंदा पानी

शाजापुर (मनोज हांडे) - मुलीखेड़ा रोड़ पर वार्ड क्रमांक २५ में नाली अवरुद्ध होने से पानी बारिश की तरह सड़क पर बह रहा है एवं घरों में भी घुस रहा है नाली पुरी तरह बंद हो चुकी है। जब से नाली का निर्माण हुआ है तब से उसकी सफाई नही हुई है। शिकायत के बाद भी नगर पालिका समस्या का हल नहीं कर रही है। क्षेत्र में कीचड़ एवं गंदगी से लोग परेशान है अनेक दुपहिया वाहन फिसल जाने से उनके चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है।

नाली अवरुद्ध होने से सड़क पर भर रहा है गंदा पानी

आस-पास के रहने वाले लोग भी नाली अवरुद्ध होने से पानी भर जाने के कारण परेशान हो रहे है। किराना व्यापारी विक्रम सिंह राजपुत ने बताया कि सड़क पर पानी नदी की तरह भरा हुआ है। सुमन सिसौदिया ने बताया कि गंदा पानी भरा होने के कारण घर के सामने खडे भी नही हो सकते है। गंदे पानी से बदबु फैल रही है। इसी प्रकार प्रेमलता मलीक एवं वीर प्रताप मलीक ने बताया कि नाली की सफाई करने के लिए कोई नही आता है। एक अन्य रहवासी कृष्ण राव ने बताया कि आगे की ओर खेत वालों ने नाली बंद कर रखी है। इससे नाली में गंदे पानी की निकासी बंद हो गया है पुरी कॉलोनी में गंदगी एवं बदबू फैली हुई है।

नाली अवरुद्ध होने से सड़क पर भर रहा है गंदा पानी


Post a Comment

Previous Post Next Post