कोहरे में लिपट गई माँ नर्मदा | Kohre main lipat gai maa narmada

कोहरे में लिपट गई माँ नर्मदा

कोहरे में लिपट गई माँ नर्मदा

खलघाट (मुकेश जाधव) - पिछले दिनों हुई रुक रुक कर बारिश से क्षेत्र में ठंडक सी घुल गई थी वही मौसम अचानक साफ होते ही ठंड का सितम हुआ हालात यह रहा कि बुधवार की पूरी रात कोहरे ने पूरे क्षेत्र को घेरा हुआ था मकानों की चद्दरों तथा पेड़ो के पत्तो से पानी टपक रहा था। जैसे जैसे सुबह हुई कोहरे के जोरदार सितम रहा हालात यह थे कि सेंधवा इंदौर फोरलेन पर चलने वाले वाहनों को काफी सावधानी पूर्वक यातायात करना पड़ा वही वाहन चालको को गाड़ी की हेडलाइट तथा गाड़ी के पूरे इंडिगेटर जलाना पड़ रहे थे। कोहरा इतना घना था कि आधा किलोमीटर दूर के वाहन नही दिखाई दे रहे थे। वही इस धुंध ने माँ नर्मदा के पूरे पाट को अपने आगोश में ले लिया था मानो ऐसा लग रा था कि नर्मदा जी के ऊपर किसी जे धुंधली सी चादर चढ़ा दी हो इस कोहरे से पूरे मन्दिर तथा घाट नही दिखाई दे रहे थे आठ बजे के बाद धीरे धीरे भगवान सूर्य देव के दर्शन हुए गुनगुनी धूप से कोहरा छटा वही ठंड भी जोरदार देखी गई। साथ ही साथ सर्द हवाएं भी चल रही थी लोग संजय सेतु व एस ई डब्लू ब्रिजों पर सेल्फी के रूप में मोबाइल पर इस घने कोहरे को तथा नर्मदा जी के खूबसूरत दर्शय को अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News