मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में स्व सहायता समूह की महिलाओं को सर्वर डाउन के नाम पर किया जा रहा परेशान | MP gramin bank main sva sahayta samuh ki mahilao ko server down ke naam pr

मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में स्व सहायता समूह की महिलाओं को सर्वर डाउन के नाम पर किया जा रहा परेशान

मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में स्व सहायता समूह की महिलाओं को सर्वर डाउन के नाम पर किया जा रहा परेशान

बोरगांव (गयाप्रसाद सोनी) - एक तरफ केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, समय पर सभी कार्य हो, हर महिलाओं का सम्मान हो, इसलिए तरह-तरह की योजनाएं ,सुविधा व महिलाओं को टोल फ्री नंबर आदि जारी कर रहे हैं ,वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत बोरगांव की स्व सहायता समूह की महिलाओं को मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा चार-पांच दिनों से लगातार परेशान किया जा रहा है, उन्हें सिर्फ सर्वर डाउन का बहाना बताकर गुमराह किया जा रहा है,स्व.सहायता समूह की  महिलाओं ने बताया कि जानबूझकर सेंट्रल ग्रामीण बैंक के मैनेजर व कर्मचारी खाते से भुगतान करने के बहाने परेशान कर रहे हैं,चैक जमा नहीं करते हैं,और इन महिलाओं के सामने ही दुसरो को बराबर भुगतान करते हैं,उनका कार्य करते हैं,और महिलाओं का  समय पर लेन-देन नहीं होता है, अगर किसी महिला को इमरजेंसी में राशि देना रहा तो दे नहीं पाते हैं, जबकि सारा लेन-देन अब बैंक के द्वारा ही हो गया है, इस बैंक में दूसरे अन्य कार्य सिर्फ चेहरा देखकर किया जा रहा है,आपको बता दें कि इसी कारण मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक बोरगांव में आम जनता खाता खोलने से हमेशा ही हिचकिचाहट करती है, क्योंकि इनकी सेवा खाता धारकों के लिए बराबर नहीं है, हमेशा ही आम जनता को परेशानी होती है, क्योंकि इसके पहले भी कई बार ऐसा हुआ है, कि कभी सर्वर डाउन, तो कभी बैंक में राशि नहीं है,तो कभी अधिकारी उपस्थित नहीं है,और यहां के अधिकारी भी सही तरीके से समझा कर बात नहीं करते हैं, हमेशा ही खाता धारकों पर चिड़चिड़ापन रखते हैं,ऐसे कई  कारण हैं, इसलिए आम जनता यहां खाता खोलने में भी हिचकिचाहट महसूस करते हैं, इसी के कारण स्व सहायता समूह की महिलाएं भी अपना खाता बंद करवा कर अन्य बैंक में खोलना चाह रही है,इस बैंक में हमेशा ही परेशानी बनी रहती है,जब इस बारे में बैंक मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने भी सर्वर डाउन ऊपर से ही है, कहकर  बहुत अच्छा बहाना बता दिया, जब दो-चार दिन से सर्वर डाउन है ,तो बैंक का लेनदेन कैसे शुरू है ,या बैंक में सीधे नोटिस बोर्ड में लिख दिया जाना चाहिए, कि लेन-देन सर्वर डाउन के कारण बंद है ,तो आम जनता परेशान नहीं होगी, लोग दूर-दूर से बैंक में खाताधारक आते हैं, और सर्वर डाउन सुनकर नाराज हो कर चले जाते हैं ,ऐसा नजारा बोरगांव सेंट्रल ग्रामीण बैंक में देखा जा रहा है, जहां खाताधारक संतुष्ट नहीं है।

Post a Comment

0 Comments