फिर खलघाट से मिला 95 हजार 222 रुपये का निधि संग्रह
खलघाट (मुकेश जाधव) - श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु जान जागरण अभियान के तहत खलघाट से निधि संग्रह में 95 हजार 222 रुपये आये वही भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिये खलघाट क्षेत्र से निधि संग्रह में समर्पणकर्ता श्री अजय फरेरा 11 हजार रुपये, श्री महेंद्र पाटीदार आशीर्वाद कपड़ा शोरूम 11 हजार 111 रुपये, श्री रवि दुलीचंद श्री मोतीलाल नन्दराम बदनावरे नर्मदा रेस्टोरेंट 11हजार रुपये, श्री महादेव खानदेसिया जनपद उपाध्यक्ष धरमपुरी व उनकी माता जी बसन्ती बाई पूर्व मंडी अध्यक्ष धामनोद द्वारा 51 हजार रुपये,का निधि संग्रह आरएसएस धामनोद प्रमुख हिसाब खंड गोविंद शर्मा को चेक के माध्यम से दिया गया। वही इस कार्यक्रम मे धार जिला सह संघचालक श्री चन्द्रभूषण जी महाजन ,गोपाल जी सोलंकी, विष्णु जी मालाधारी,मनीष जी शर्मा,महादेव जी पाटीदार,मनोहर जी बावने,लक्ष्मीनारायण जी पाटीदार सुनील सेन सुनील चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।