कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम में ग्राम ढोडाकुही पहुंचे विधायक राजा कमलेश शाह
धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - अमरवाड़ा ब्लॉक के ग्राम ढोडाकुही में नव युवा क्लब के तत्वाधान में आयोजित विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह अमरवाड़ा विधायक माननीय राजा कमलेश शाह जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक राजा कमलेश शाह जी के द्वारा समिति के सदस्यों को नगद ₹5000 (पांच हजार रूपए)की राशि प्रदान की। साथ ही ग्राम में रंगमंच के लिए ग्राम वासियों की मांग पर विधायक श्री शाह के द्वारा ₹ 1,50000(डेढ़ लाख रूपए) की राशि की घोषणा की गई ।इस अवसर पर श्री शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में होना चाहिए। जिससे कि खिलाड़ी जिला स्तर पर व प्रदेश स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सके और अपने गांव का और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के लिए मेरा हमेशा सहयोग रहेगा ।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एजाज खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रफीक मंसूरी, दयाराम डेहरिया, सरपंच दानसा उईके ,नव युवा क्लब अध्यक्ष विनोद नवरेती ,क्षेत्रीय कांग्रेस अध्यक्ष अमसलाल इनवाती ,ग्राम पटेल ज्ञानसिंह इनवाती , आई टी सेल प्रभारी अंसार खान, रामकुमार इनवाती, नरेश परतेती ,रामकिशन नवरेती, सुंदर इनवाती, दिनेश डेहरिया सहित सैकड़ों ग्रामवासी व खिलाड़ी गण उपस्थित थे।
