जिले मे अवैध शराब परिवहन एवं कारौबार को लेकर जिकां अध्यक्ष पटेल ने कलेक्टर को पत्राचार कर शिकायत दर्ज कराई | Jile main awaidh sharab parivahan evam karobar ko lekar Jila congress

जिले मे अवैध षराब परिवहन एवं कारौबार को लेकर जिकां अध्यक्ष पटेल ने कलेक्टर को पत्राचार कर षिकायत दर्ज कराई

जिले मे अवैध षराब परिवहन एवं कारौबार को लेकर जिकां अध्यक्ष पटेल ने कलेक्टर को पत्राचार कर षिकायत दर्ज कराई

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेष पटेल ने गुरुवार को कलेक्टर सुरभि गुप्ता को एक पत्राचार कर जिले मे बैखोफ चल रहै षराब के अवैध कारौबार एवं परिवहन को लेकर उस पर कडी कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही नही होने पर जिला कांग्रेस कमेटी द्धारा आगामी दिनो मे जिला आबकारी कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। श्री पटेल मे बताया कि जिले के अंतर्गत उमराली, सोण्डवा, छकतला, कट्ठीवाडा, चंद्रशेखर आजाद नगर, जोबट, उदयगढ, आंबुआ, चांदपुर एवं सेजावाड़ा में स्थित शासकीय देशी-विदेशी शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग, पुलिस विभाग एवं शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध शराब विक्रय का कारोबार जोर शोर से चल रहा है। इन दुकानों से छोटे-बड़े वाहनों के माध्यम से जिले एवं समीपवर्ती गुजरात, महाराष्ट्र प्रांत में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। इसके अलावा जिले में छोटे-बड़े वाहनों के माध्यम से बाहरी क्षेत्रों से अवैध शराब का परिवहन हो रहा है। शराब फैक्ट्रीयों से अवैध रूप से शराब सीधे इस जिले में आ रही है। श्री पटेल ने बताया कि आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की मिलीभगत होने के कारण इस अवैध परिवहन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। इस अवैध करोबार से मप्र एवं गुजरात दोनो राज्यों की राजस्व हानि हो रही है। एक परमीट पर दस दस गाडियां निकल रही है। समीपस्थ ककराना, जलसिंधी आदि नर्मदा तट पर मोटर बोट के जरीए रात-दिन अवैध शराब का धडल्ले से बेखौफ परिवहन हो रहा है। सरकारी दूकानों पर तीन बोतल से ज्यादा शराब देने का प्रावधान नहीं है, परन्तु दूकानों से अवैध रूप से छोटे बड़े वाहनों से रात-दिन बडी मात्रा में शराब बिक रही है। जिले में स्थित शराब ठेकेदारों के सरकारी गोदामों की भी सघन जांच होना चाहिए। ठेकेदारों ने इन गोदामों में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब का भंडारण कर रखा है। इसके अलावा जिले में गोपनीय रूप से नकली ओर जहरीली देशी विदेशी शराब बनाए जाने की अवैध फैक्ट्रीयां भी संचालित है तथा जगह-जगह नकली ताडी बनाने के उपक्रम भी चल रहे है, ऐसे प्रकरण पूर्व में सामने आ चुके है। नकली शराब ओर ताडी के कारण लोगो क जीवन के साथ खिलवाड हो रहा है। श्री पटेल ने बताया कि यहां पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही की शराब ठेकेदारों के साथ मिलीभगत है। इसलिए इनका इस अवैध कारोबार पर कोई ध्यान नही है, जिला मुख्यालय पर वह हमेशा रहते भी नही है, इनकी भी जांच होना चाहिए। जिले में बैखोफ हो रहे अवैध नकली शराब के परिवहन, विकय पर अंकुश लगाने हेतु जिले की समस्त शासकीय देशी-विदेशी शराब दुकानों पर विशेष पुलिस बल तैनाती, अवैध परिवहन कने वाले वाहनों की सुक्ष्मता से जांच करने एवं इस अवैध कारोबार में लिप्त आबकारी विभाग के अधिकारीयों कर्मचारियों एवं शराब व्यवसायियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने का कष्ट करें। उन्होने बताया की इस संबंध में यदि शीघ्र कार्यवचाही नही हुई तो जिला कांग्रेस कमेटी जिला आबकारी कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन करेगी। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News