जिला कलेक्टर के निर्देशन में आबकारी विभाग ने की बलवाड़ टेकड़ी क्षेत्र में दबिश की कार्यवाही
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मुरैना जिले में जहरीली शराब से हुई व्यापक जनहानि को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा जिले में ऐसी घटना ना हो के उद्देश्य से निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में आज कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी एस.सी.चौधरी से प्राप्त जानकारी अनुसार समस्त आबकारी वृत बुरहानपुर एवं पुलिस थाना शिकारपुरा द्वारा क्षेत्र बलवाड़ टेकडी में दबिश दी गई एवं मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
उक्त कार्यवाही में लगभग 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2500 किलो महुआ लहान जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुनील भोजने, आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती अभिलाषा वर्मा, गरिमा अलावा सहित संपूर्ण दल उपस्थित रहा। जिले में आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेंगी।