कोरोना टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ, कोरोना योद्धा अनिल जाधव को लगा पहला टीका | Corona tikakaran mahaabhiyan ka shubharambh

कोरोना टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ, कोरोना योद्धा अनिल जाधव को लगा पहला टीका 

कोरोना टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ, कोरोना योद्धा अनिल जाधव को लगा पहला टीका

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ आज संपूर्ण देश सहित बुरहानपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन एवं शुभकामनाओं के साथ हुआ। इस देशव्यापी अभियान की शुरूआत जिले में जिला अस्पताल के सफाईकर्मी अनिल जाधव को पहला टीका लगाकर की गई। 

कोरोना टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ, कोरोना योद्धा अनिल जाधव को लगा पहला टीका

टीकाकरण का शुभारंभ जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.गर्ग, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वाय.बी.शास्त्री सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा स्वास्थ्यकर्मी, शासकीय अधिकारी व कर्मचारीगणों की उपस्थिति में किया गया। 

कोरोना टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ, कोरोना योद्धा अनिल जाधव को लगा पहला टीका

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी. गर्ग से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रथम चरण के प्रथम सप्ताह दिनांक 16, 18, 20 व 21 जनवरी 2021 को शासन द्वारा चिन्हित जिला चिकित्सालय के 419 पंजीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाताआंे का टीकाकरण किया जाना है। आज कोरोना विजय के शंखनाद पर प्रथम दिवस पर चिन्हित 100 स्वास्थ्य सेवा प्रदाताआंे को कोरोना बीमारी से बचाव का टीकाकरण किया जा रहा है। चिन्हित स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को अगले टीकाकरण संबंधी जानकारी उनके मोबाइल पर दी जायेगी। 

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय को गुब्बारों एवं रंगोली बनाकर सजाया गया। टीकाकरण के पश्चात अनिल जाधव ने बताया कि मुझें गर्व महसूस हो रहा है कि जिले में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका मुझें लगाया गया है। 

टीका सुरक्षित है, कलेक्टर ने टीकाकरण अभियान की दी शुभकामनाएं

टीकाकरण अभियान शुभारंभ अवसर पर जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के साथ-साथ हमें मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजर, साफ-सफाई जैसी आवश्यक सावधानियां बरतनी है। उन्होंने कहा कि यह टीका हर उम्र वर्ग के लिए सुरक्षित है, किसी भी प्रकार की अफवाह एवं भ्रांतियों में ना आये। यह टीकाकरण अभियान चरणबद्ध है। जिसका शुभारंभ आज देशव्यापी टीकाकरण अभियान के रूप में किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने सभी जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी।

 आज देशव्यापी महा अभियान कोरोना टीकाकरण का शंखनाद हुआ है। यह अभियान चरणबद्ध तरीके से तैयार किया गया है। इस अभियान का शुभारंभ जिले में जिला अस्पताल में कई वर्षो से कार्यरत् स्वास्थ्य सफाईकर्मी अनिल जाधव को पहला टीका लगाकर किया गया। 

टीकाकरण अभियान अंतर्गत जब उनसे बात की गई तब उन्होंने अपने चेहरे पर मुस्कान लाते हुए अपने आपको गौरान्वित महसूस करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कोरोना का पहला टीका मुझें लगा है, मैं बहुत खुश हूँ। मैं चाहता हूँ कि और लोग भी टीका लगावायें और सभी स्वस्थ्य रहें, अच्छे रहें।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News