जयस ने विधायक विजय चौरे को दिया अपनी समस्याओ को लेकर ज्ञापन
बिछुआ (हेमराज मांडेकर) - बिछुआ तहसील मोहखेड़ के ग्राम पंचायत जाखावाड़ी के जय आदिवासी युवा शक्त्ति (जयस) के संगठन ने गांव में जिम का समान उपलब्ध करवाने व गांव की अन्य समस्याओं को लेकर सौसर विधायक माननीय विजय चौरे जी को जयस संगठन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष शिवांक टेकाम द्वारा बताया गया कि ग्राम में जिम न होने की वजह से ग्रामीण को बिछुआ जिम जाना पड़ता हैं जिसमे डेली आने जाने में भी समस्या आती है , अगर ग्राम में ही जिम खुल जायेगा तो सारे युवा साथी जिम और योगा के माध्यम से फिट रहेंगे और अपनी सेहत को स्वस्थ रखेंगे, जिसमें विधायक जी द्वारा आस्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। जिसमे ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से JAYS बिछुआ ब्लॉक छात्र संगठन अध्यक्ष - शिवांक टेकाम, जयस मोहखेड़ ब्लॉक अध्यक्ष- दिनेश परतेती, ब्लॉक उपाध्यक्ष छात्र संगठन - राजा उइके , जाखावाड़ी ग्राम अध्यक्ष मोहन धुर्वे, नगर अध्यक्ष रोहित उइके ,राजेन्द्र परतेती, रविन्द्र परतेती,रामप्रसाद विश्वकर्मा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।