हर हर गंगे कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई
हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - हर्रई विकासखंड के ग्राम बरुल में हर हर गंगे कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई । विदित हो कि 14 जनवरी2021 से आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार में पूर्ण कुंभ मेला प्रारंभ हो रहा है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शांतिकुंज हरिद्वार से देव स्थापना ,गंगाजली सेट(गंगा जल) कुंभ महात्म्य साहित्य, गायत्री शक्तिपीठ /प्रज्ञा पीठ , चेतना केंद्र के माध्यम से गांव -गांव, नगर- नगर , घरों- घर तक पहुंचाने की व्यवस्था गायत्री परिजनों द्वारा बनाई जा रही है जिससे गंगा स्नान का लाभ घर पर ही लोग प्राप्त कर सकें।इसी अभियान के तहत गायत्री परिवार के द्वारा हर्रई के विभिन्न ग्रामों एवं नगर में जन जागरूकता रैली निकाली जा रही है एवं संबंधित सामग्री निकट भविष्य में घरों -घर पहुंचाई जाएगी।इसी के तहत आज ग्राम बरूल में रैली निकाली गई एवं 9 घरों में ग्रह ग्रह गायत्री महायज्ञ संपन्न किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्र के परिजनों की सहभागिता रही ।
0 Comments