गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग से सराबोर रहा अंच
बोरगांव (चेतन साहू) - रेमंड कंपनी और बोरगांव पंचायत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, 72 वा गणतंत्र दिवस*
*उत्साह और गरिमामय वातावरण में मना लोकतंत्र का उत्सव *
*रेमंड कंपनी प्रबंधन ने सीनियर कामगार को सम्मान देते हुए मुख्य अतिथि के रूप में नामदेव डोंगरे विविंग के हस्ते ध्वजारोहण किया,
नील गगन में हर्ष और खुशी के प्रतीक तिरंगा गुब्बारे छोड़े, एवं देश भक्ति का गायन की, आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत की,
कामगारों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारी को रेमंड प्रबंधन ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया*
शासन प्रशासन के निर्देशानुसार कोविड-19 का पालन किया गया,
सीमित लोगों द्वारा ही ग्राम पंचायत बोरगांव में चंपाबाई परिहार द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
Tags
chhindwada