डॉक्टर के भवन पर किया कब्जा अधिवक्ता को पाटनर बना उसकी पत्नी के नाम विक्रय अनुबंध भी कर भागा विदेश
फर्जीवाड़ा अधारताल पुलिस ने 5 पर दर्ज किया मामला
जबलपुर (संतोष जैन) - अधारताल मुख्य मार्ग पर स्थित तीन मंजिला भवन को एक डॉक्टर ने किराए पर लेकर अस्पताल खोला भवन की फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक अधिवक्ता को पाटनर बना कर उसकी पत्नी के नाम विक्रय अनुबंध किया मामले की शिकायत पीड़ित ने एसपी से की अधारताल पुलिस ने जांच के बाद डॉ अधिवक्ता समेत पांच पर प्रकरण दर्ज किया है
मेडास अस्पताल के संचालक डॉ विवेक गुप्ता अधिवक्ता रहमान अली उसकी पत्नी शहनाज अली सहित पांच आरोपियों पर अधारताल थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है आरोपी संपत्ति को जबरन हड़पने का प्रयास कर रहे थे
सिद्धार्थ बहुगुणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर
0 Comments