कोरोना पर जीत की तैयारी पहले चरण में कोरोना कर्मवीरो को टीका
प्रदेश के मध्य से खुशी की खबर भोपाल में टीकाकरण का dry-run पूरा
स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे टीकाकरण सेंटरों पर
कर्मचारियों की टीमें तैनात थी ड्राई रन के लिए
अव्यवस्थाओं के बीच पूरी हुई प्रक्रिया
भोपाल (संतोष जैन) - मध्य प्रदेश में कोरोना के खात्मे के लिए तैयारियां पूरी हो गई है केंद्र सरकार के निर्देश पर शनिवार को राजधानी भोपाल में वैक्सीन के लिए dry-run किया गया 3 सेंटरों पर ड्राई रन के लिए 25 .25 स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाया गया था अब राज्य में पहले चरण में कोरोना स्वास्थ्य कर्मियों कर्म वीरो को ही टीका लगाया जाएगा इनकी संख्या करीब 25000 है अभी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है टीकाकरण के लिए लगभग 200 दल बनाए हैं इनमें एक वैक्सीनेसन ऑफिसर के साथ चार वे कसीनेशन ऑफिसर होंगे इन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है 2 हफ्ते में वैक्सीन आने की संभावना को देखते हुए विभाग तैयारियों में जुटा है चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा हमने डाय रन की प्रक्रिया देखी है इसकी सफलता को देखते हुए कह सकते हैं कि प्रदेश वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह तैयार है
डाय रन क्या है
टीको को रखने पहुंचाने और लगाने आदि में सावधानी की जरूरत होती है इसे दूरदराज के इलाकों में पहुंचाना है साथ ही इसे आते ही लोगों को लगाने की तैयारी करनी है इसलिए तैयारियों को परखने के लिए शनिवार को सभी राज्यों को शामिल करते हुए 125 जिलों के 285 केंद्रों पर मॉक ड्रिल किया गया इसमे टीको को भंडार से निकालकर केंद्र तक पहुंचाने और पोटो काल का ध्यान रखकर लगाए जाने तक की प्रक्रिया को करके देखा गया है