धार विभाग संघचालक भूपेंद्र कसेरा की माताजी का निधन
टांडा/धार (यश राठौड़) - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धार विभाग के संघचालक भूपेंद्र कसेरा एवं तरुण कसेरा की माता श्रीमती भगवती देवी धर्म पत्नि स्व पुरुषोत्तम जी कसेरा(75) का गुरुवार को निधन हो गया। शुक्रवार को आपकी अंतिम यात्रा में बडी संख्या में टांडा क्षेत्र के लोगो व संघ के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मुक्ति धाम पर आयोजित शोक सभा मे टांडा के पारस जैन, डॉ रामगोपाल वर्मा(प्रांत गो सेवा संयोजक), महेश काग(विहिप विभाग मंत्री), जीवन प्रजापति(विभाग संयोजक, हिंदू जागरण मंच), बलवंत रावत(संगठन मंत्री, आ.भा.वनवासी कल्याण आश्रम), वेलसिंह भूरिया(पूर्व विधायक), अजय माहेश्वरी, सुभाष पाटीदार, नरेन्द्र भाटी, जितेन्द्र जैन, उमेश ठाकुर, अमरसिंह सरपंच, अंतरसिंह, बघेल, घनश्याम कसेरा रतलाम, पूनम कसेरा कुक्षी, कैलाश अमलियार आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भावांजलि दी। शोक सभा का संचालन निर्मल जैन ने करते हुए दिवंगत माताजी के जीवन पर प्रकाश डाला। म.प्र. की पूर्व केबिनेट मंत्री रंजना बघेल एवं पूर्व विधायक मुक़ामसिंह किराड़े ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।