देढ़ करोड़ की ड्रग्स जप्ती मामले में प्रशासन आया एक्शन में, ट्रांसपोर्ट नगर में राजस्व विभाग की कार्यवाही
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - विगत दिनों ड्रग्स मामले में चार आरोपियों को बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत पातोंडा से गिरफ्तार किया था और चारों आरोपियों के पास से देढ़ करोड़ रुपये कीमत की भारी मात्रा में ड्रग्स मिली थी। अब उक्त प्रकरण के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ चुका है और आरोपियों के ठिकानों की जांच के साथ-साथ अब आरोपियों के मकानों की नपती की जा रही है।
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सोहेल कॉटनवाला के मकान की नपती करने के लिए राजस्व विभाग का अमला जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आर.आई, पटवारी पहुंचे।
इस दौरान राजस्व कर्मचारीयो के द्वारा सोहेल कॉटनवाला के मकान की नपती की गई।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार मुकेश काशिव मीडिया को कुछ भी बताने से बचते रहे।
इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा बताया गया कि जो भी भू-माफिया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसी कड़ी में ड्रग्स में लिप्त सोहेल कॉटनवाला के मकान की नपती की जा रही है। यदि उसका मकान नियम विरुद्ध पाया जाता है तो उसे तोड़ा जाएगा और यह कार्यवाही सभी आरोपियों के खिलाफ की जाएगी।