काँग्रेस सेवादल द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर निकाली गयी मोटर सायकिल रैली
छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - जिला काँग्रेस सेवादल कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर काँग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय वार्ड क्रमांक 2 हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी में सेवादल संगठन मंत्री सुनील इंगले के निवास स्थान पर स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनायी गयी । इस अवसर पर उनके जीवन पर परिचर्चा कर उन्हें याद किया गया । इसके उपरांत हाऊसिंग बोर्ड कालोनी से काँग्रेस सेवादल द्वारा एक मोटर सायकिल रैली निकाली गयी। यह रैली वार्ड नं.2 के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थानीय सर्किट हाउस, परासिया नाका, इंदिरा तिराहा एवं गल्र्स काॅलेज होते हुये महात्मा गांधी चौक (फव्वारा चौक ) पहुंची।
इस अवसर पर विवेकानंद जी अमर रहे एवं महात्मा गांधी जी अमर रहे के नारे लगाये गये एवं महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर पुनः विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर रैली का समापन किया गया । आज के कार्यक्रम में सेवादल के जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले, मिलिन्द नाडकर, राकेश मरकाम, नगर अध्यक्ष दिनेश डेहरिया, सेवादल प्रशिक्षक संजय पाण्डेय, चन्दू ठाकरे, शेषराव उइके, यंग ब्रिगेड सेवादल जिलाध्यक्ष पंचम अमरोदे, वजीर खान, कमल मदान, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष निखिलेश चरण दुबे, हेमंत सिंह राजपूत, विनोद चौरे, बलराम सिंह चौहान, आनंद लाल, रेशमा खान, डाॅ.शबाना यास्मीन खान,सुनीता सोमकुंवर, सतीश डेहरिया, अजय नागपुरे, दीपक घोरसे, प्रशांत खडक्कार, जगदीश विश्वकर्मा, अंनतराम सहारे, राजा गुन्हेरे, दीपक इवनाती, शिवा उइके, विशाल भलावी, मयूर सरेयाम, अर्जुन मंडराह, नीलेश कनौजे, संजय विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में काँग्रेस सेवादल के पदाधिकारी उपस्थिति थे। ,