बुरहानपुर मीडिया संघ के अध्यक्ष बने बंटी नागौरी | Burhanpur media sangh ke adhyaksh bane banti nagaori

बुरहानपुर मीडिया संघ के अध्यक्ष बने बंटी नागौरी

बुरहानपुर मीडिया संघ के अध्यक्ष बने बंटी नागौरी

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मीडिया संघ मे जिला स्तर पर नियुक्तियो का दौर शुरु हो गया है, इसी तारतम्य मे संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे ने बुरहानपुर जिला इकाई का अध्यक्ष बंटी नागोरी को नियुक्त किया गया। जिसको लेकर आज शनवारा स्थित प्रेस कार्यालय पर शहर के पत्रकारों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर बुरहानपुर के पत्रकारो ने उन्हे बधाई और शुभकामनांए प्रेषित की है, (दिलीप) बंटी नागोरी ने अपनी नियुक्ति पर आभार मानते हुए पत्रकार एवं संगठन हित मे सदैव सक्रीय रहने के साथ ही जिले मे पत्रकारो के वेलफेयर के लिए किए जा रहे कार्यो को आगे बढाने का भरोसा भी दिलाया। इस मौके पर मीडिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार अकील आजाद, तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला, त्रिलोक जैन, रंजीत परदेसी, समीर महाजन, सैयद जफर अली, मोहम्मद फारुक, रजा खान, संजय वारुडे, रिजवान खान, धन्नालाल दलाल, सत्तार शेख, उमेश सोनी, शकील खान, शेख वसीम, शेख नदीम सहित बुरहानपुर जिले के पत्रकार उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post