बर्ड फ्लू की आशंका आधा दर्जन स्थानों पर हुई घटना जांच रिपोर्ट का इंतजार | Bird flu ki ashanka adha darjan sthano pr hui ghatna janch report ka intezar

बर्ड फ्लू की आशंका आधा दर्जन स्थानों पर हुई घटना जांच रिपोर्ट का इंतजार

5 कबूतर और एक विसलिंग वर्ल्ड की मौत

बर्ड फ्लू की आशंका आधा दर्जन स्थानों पर हुई घटना जांच रिपोर्ट का इंतजार

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है बुधवार को शहर में एक विसलिंग वर्ड और पांच कबूतरों की मौत हुई क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ने मौके पर जाकर मृत पक्षियों के सैंपल लिए जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा गया इससे पहले मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर 11 पक्षियों की मौत हुई थी जानकी नगर क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक काला पक्षी आसमान से अचानक नीचे गिरा क्षेत्रीय लोगों ने पशु चिकित्सा विभाग की टीम को सूचना दी पहले तो लगा मृत पक्षी कौवा है जांच में पता चला कि विसलिंग वर्ल्ड सिटी बजाने वाला अनमोल पक्षी है रहस्य बरकरार पक्षियों की मौत हो रही है या किसी अन्य कारणों से यह अभी भी रहस्य बना हुआ है अधिकारियों के अनुसार जांच रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चलेगा घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ ही पशु चिकित्सा विभाग भी सतर्क है

Post a Comment

Previous Post Next Post