भूमिहीन हितग्राहियों को पट्टा वितरण हेतु आर.आई. एवं पटवारियों की कार्यशाला आयोजित
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान का नगर आगमन आगामी दिनों में होना है, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है।
नगर निगम और राजस्व विभाग का अमला भी अपने स्तर पर तैयारियां कर रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के हाथों भूमिहीन हितग्राहियों को पट्टे दिए जाना है, जिसको लेकर निगमायुक्त बी.डी. भूमरकर, अनुविभागीय अधिकारी काशीनाथ बडोले ने परमानंद गोविंदजी वाला ऑडिटोरियम में आर.आई., ए.आर.आई और पटवारियों की एक कार्यशाला आयोजित कर सभी को दिशा निर्देश दिए।
जिन हितग्राहियों ने पट्टे के लिए आवेदन दिया है, उनकी जांच की जाएगी प्रत्येक वार्ड में जाकर उनका डाटा एकत्रित किया जाएगा। उसके बाद सभी कार्रवाई से गुजरने के पश्चात हितग्राहियों को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पट्टे का वितरण करेंगे।
निगमायुक्त ने बताया कि लगभग 800 लोगों ने आवेदन किया है जिन्हें पट्टे का लाभ दिया जाएगा।