बैंक मित्र प्रशिक्षण संपन्न | Bank mitr prashikshan sampann

बैंक मित्र प्रशिक्षण संपन्न

बैंक मित्र प्रशिक्षण संपन्न

उज्जैन (रोशन पंकज) - स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान  बैंक ऑफ इंडिया उज्जैन में आज से भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना  एक ग्राम पंचायत एक बैंक सखी  के अंतर्गत  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उज्जैन  द्वारा चयनित 31 महिला उम्मीदवारों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण 30 दिसम्बर 2020 से प्रारंभ हुआ था, जिसका  समापन 4 जनवरी 2021 को  हुआl

इन सभी  की आईआईबीएफ द्वारा  ऑनलाइन परीक्षा  भी  ली जाएगी,  जो आरसेटी संस्थान में ही  दिनाँक 05 जनवरी को होगी  l इसमें  पास  होने पर  ही  वह अपनी ग्राम पंचायत में बैंक मित्र/बैंक साखी का काम कर सकेगी l

प्रशिक्षण के  समापन पर  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उज्जैन की जिला प्रबंधक कौशल श्रीमती  छाया भार्गव,  श्री धर्मेंद्र बुंदेला, संस्थान निदेशक श्री अमर चंद वर्मा ने सभी के साथ प्रमाणपत्र वितरित किए l

प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री प्रवीण सक्सेना ने प्रशिक्षण के महत्व के बारे मे बताया , तथा  कल की ऑनलाइन परीक्षा हेतु अग्रिम  शुभकामनाएं  दीं  तथा  सभी अतिथियों  का  आभार  व्यक्त किया  l संस्था सदस्य श्रीमती  शिल्पा  निगम कार्यालय  सहायक  कपिल वर्मा भी उपस्थित  थे lइसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका उज्जैन के सहयोग से उज्जैन के समीप ग्राम नरवर भी एक आर्टिफिशल ज्वेलरी बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम  शुरू किया जा रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News