ऐतिहासिक गुरुद्वारे में आज मनाया जाएगा श्री गुरुगोबिंद सिंहजी का प्रकाश पर्व
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - आज सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरुगोबिंद सिंहजी के प्रकाश पर्व को बुरहानपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में सिख समाज द्वारा श्रद्धा के साथ मनाया जायेगा। पिछले 3 दिनों से लगातार गुरुद्वारा साहिब में गुरु परब को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सोमवार रात को छोटे बच्चों द्वारा गुरु के बख्शे शब्दो का गायन किया गया, फिर हजूरी रागी जत्थों द्वारा कीर्तन पच्छात गुरु का लंगर चला। आज भी गुरु का अटूट बरसेगा। 18 जनवरी से शुरू श्री अखंड पाठ जी की आज समाप्ति होंगी। उसके बाद ज्ञानी चरणसिंह जी ओर रागी जत्था भाई बलबीरसिह द्वारा गुरु का जसगान करते हुए शबद कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया जायेगा। प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारे में आकर्षक फूलों के द्वारा व लाइटिंग से विशेष सजावट की गई है, जो देखते ही बनती है। प्रबंधक कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं से प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा पंहुचने की अपील की है।