स्वास्थ्य समिति की बैठक मे कलेक्टर ने काम में कोताही पर कडी नाराजगी व्यक्त की
सोंडवा अकाउंटेंट का सात दिवस का वेतन काटने के निर्देष
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने हाई बीपी चिन्हांकन की कम प्रगति, आरसीएच एवं एचएमआईएस पोर्टल पर इंट्री को लेकर कडी नाराजगी व्यक्त की। उक्त कार्य को 07 दिवस में शत प्रतिषत पूर्ण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। जेएसव्हाय में प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त बीएमओ को निर्देष दिए कि वे स्वयं मानिटरिंग करते हुए सात दिवस में प्रगति सुनिष्चित कराए। समस्त बीएमओ को निर्देष दिए कि उनके अधिनस्त स्टाॅफ काम में कोताही बरतते है तो संबंधित पर तत्काल कडी कार्रवाई का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। जेएसव्हाय की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सोंडवा के संबंधित एकाउंटेंट का सात दिवस का वेतन काटने के निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने संस्थागत प्रसव एवं होम डिलीवरी की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले में शत प्रतिषत संस्थागत प्रसव सुनिष्चित कराए जाने के निर्देष दिए। उमरठ एवं वालपुर में स्टार्फ नियुक्ति संबंधित निर्देष दिए। बैठक में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड वितरण की विधिवत पावती प्राप्त कर हितग्राहियों को कार्ड वितरण के निर्देष दिए। बैठक में एसएनसीयू की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिष्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बरदाष्त नहीं की जाएगी। बैठक में सीएमएचओ डाॅ. प्रकाष ढोके, सिविल सर्जन डाॅ. केसी गुप्ता, डीपीएम प्रीति राठौर, समस्त बीएमओ एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारीगण उपस्थित थे।