200 पाव शराब जप्त, फरार आरोपी की तलाश
जबलपुर (संतोष जैन) - बरगी नगर में आज दिनाॅक 15-1-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आशीष शिववंशी (गढेवाल) निवासी बरगी नगर का अपने पास काफी मात्रा मे शराब रखे हुये पुरानी कलारी के पास बरगी नगर मे किसी ग्राहक के इंतजार में खडा है सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर घेराबंदी करते हुये दबिश दी, पुलिस को देखकर आशीष शिववंशी लुंगी मे बंधी शराब की 4 पेटियाॅ छोडकर भाग गया, नीले रंग की चैकडीदार लूंगी को खोलकर चैक किया गया तो लुंगी में बंधी 4 पेटियों के भीतर 200 देशी शराब के पाव कीमती लगभग 21 हजार रूपये के रखे हुये मिले जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आशीष शिववंशी निवासी बरगी नगर की सरगर्मी से तलाश जारी है।
अवैध शराब जप्त करने में चैकी प्रभारी बरगी नगर श्री आशुतोष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक रवि परिहार, प्रधान आरक्षक मालिक राम, आरक्षक राजेश की सराहनीय भूमिका रही।