26 जनवरी गणतंत्र दिवस का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी | 26 january gantantra divas ka minute to minute karyakram jari

26 जनवरी गणतंत्र दिवस का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का जिला स्तरीय मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर रहेंगे। इस अवसर पर समारोह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी किया गया। 

मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रवीण सिंह प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। 9.01 मिनट पर परेड द्वारा राष्ट्र ध्वज को सलामी राष्ट्रीय गान धुन (बैण्ड पर), 9.04 मिनट पर मध्य प्रदेश गान, 9.08 मिनट पर ‘‘नारी सम्मान में गीत‘‘, 9.09 मिनट पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण हेतु वाहन से प्रस्थान, 9.16 मिनट पर मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के संदेश का वाचन, 9.35 मिनट पर मुख्य अतिथि द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडे़ जायेंगे। इसके पश्चात कार्यक्रम में परेड द्वारा हर्ष फायर तीन बार, परेड कमाण्डर एवं परेड द्वारा ‘‘गणतंत्र दिवस अमर रहे‘‘ के तीन बार नारे लगाये जायेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, झॉकियां (विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत झांकियों के पश्चात नारी सम्मान शपथ मुख्य अतिथि द्वारा) तथा पुरस्कार वितरण तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post