आदिवासी पारंपरिक पेय षुद्ध ताड़ी पर अंकुश लगाने की कार्रवाई के विरोध मे वाहन रैली निकालकर सोपा ज्ञापन | Adivasi paramparik pay shudh tadi pr ankush lagane ki karyawahi ke virodh main vahan raily

आदिवासी पारंपरिक पेय षुद्ध ताड़ी पर अंकुश लगाने की कार्रवाई के विरोध मे वाहन रैली निकालकर सोपा ज्ञापन

शुद्ध ताड़ी ग्रामिणो के रोजगार का साधन है जिसे भाजपा सरकार खत्म करना चाहती है-श्री पटेल

आदिवासी पारंपरिक पेय षुद्ध ताड़ी पर अंकुश लगाने की कार्रवाई के विरोध मे वाहन रैली निकालकर सोपा ज्ञापन

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पुलिस प्रषासन एवं आबकारी विभाग द्वारा जिलेभर मे अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत देषभर मे आदिवासी प्रसिद्ध पारंपरिक पेय शुद्ध ताड़ी के विरुद्ध की जा रही अकारण कार्रवाई के विरोधस्वरुप जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेष पटेल के नेत्रत्व मे ग्रामिणो ने बुधवार को एक विषाल दुपहियां वाहन रैली निकालकर कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं एसपी विपुल श्रीवास्तव को अलग-अलग ज्ञापन सौपकर जिलेभर मे अवैध षराब एवं नकली षराब के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर पुर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधेष्याम माहेष्वरी, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर सहित बडी संख्या मे कांग्रसी कार्यकर्ता एवं ग्रामिणजन उपस्थित थे। 

आदिवासी पारंपरिक पेय षुद्ध ताड़ी पर अंकुश लगाने की कार्रवाई के विरोध मे वाहन रैली निकालकर सोपा ज्ञापन

*अवैध षराब एवं नकली षराब के विरुद्ध है*

पुलिस प्रषासन एवं आबकारी विभाग द्वारा षुद्ध ताडी के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई को लेकर बुधवार दोपहर को जिला कांग्रेस कार्यालय पर आसपास के ग्रामिणो की भारी भीड उमडी। यहां से कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेष पटेल के नेत्रत्व मे विषाल दुपहियां वाहन रैली निकालकर कलेक्टर एवं एसपी श्रीवास्तव को अलग-अलग ज्ञापन सौपा गया। रैली मे ग्रामिणजन प्रषासन के खिलाफ जमकर नारैबाजी करते हुए नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकले। पहले एसपी कार्यालय पहंुचे फिर वहां से कलेक्टोरेट कार्यालय ज्ञापन देने पहंुचे। कांग्रेसी नेताओ ने ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधी एसडीएम लक्ष्मी गामड को सोपा। इस दोरान कांग्रेसी नेता जिला आबकारी अधिकारी विजय रंगषाही से चर्चा की मांग पर अडे रहे, परंतु रंगषाही कार्यालय से नदारद हो गए। इस दौरान ग्रामिणो ने रंगषाही के खिलाफ जमकर नारैबाजी की। रंगषाही के नही आने पर कांग्रेसी नेता एवं ग्रामिणजन कलेक्टोरेट गेट पर धरने पर बैठ गए, परंतु एसडीएम गामड की समझाईष के बाद वह उठ गए। इस अवसर पर जिकां अध्यक्ष श्री पटेल ने बताया कि पुलिस एवं आबकारी विभाग द्धारा अवैध षराब एवं नकली षराब के विरुद्ध कि जा रही कार्रवाई को लेकर हम उससे संतुष्ट है, मगर इसकी आड मे झाबुआ-अलीराजपुर में आदिवासी समाज की मुख्यतः संस्कृति व पारंपरिक तोर पर जुड़ी शुद्ध ताड़ी पर प्रशासन की कार्यवाही समझ से परे हैं। अवैध रूप से नकली ताड़ी के परिवहन एवं सँग्रह के विरुद्ध हम साथ है, जिनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए, किंतु विवाह, पंच बैठक, अंतिम संस्कार, सामाजिक रीति-रिवाज आदि में ताड़ी का प्रचलन शदियों से चली आ रही परम्परा है। ऐसे लोग पांच-दस लीटर ताड़ी अपने रिश्तेदारो के यहां लेकर जाने की परंपरा है। उनको भी पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा अकारण परेशान कर प्रकरण दर्ज कर रहे हैं, जिसका हम विरोध करते है। आदिवासी वर्ग अपने घर से आसपास को न्यूनतम दाम पर शुद्ध ताड़ी देने वालों का अपना रोजगार भी है, जिसे प्रदेष की भाजपा सरकार खत्म करना चाहती है। 

आदिवासी पारंपरिक पेय षुद्ध ताड़ी पर अंकुश लगाने की कार्रवाई के विरोध मे वाहन रैली निकालकर सोपा ज्ञापन

ताड़ी आदिवासी समाज की मुख्य रुप से आजविका का साधन भी है, जिसे बेचकर परिवार का पालन पोषण भी होता है। देशभर में प्रसिद्ध ताड़ी आदिवासी समुदाय की संस्क्रति ओर वर्षो पुरानी पुश्तेनी होकर उसके पूर्वज ताड़ी बेचकर घर चलाने का भी काम करते है। जिससे परिवार को आर्थिक लाभ मिलकर फायदा होता है। श्री पटेल ने प्रशासन और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां एक तरफ जिले में अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है। वही गांव-गांव में नकली और घटिया शराब की बेतहाशा परिवहन व  बिक्री हो रही है, जिसको रोकने में जिला प्रशासन नाकाम रहा है और आदिवासी समाज के वेध पारम्परिक पेय पदार्थ ताड़ी पर अपना डण्डा राज चला रहे हैं। इसके विरोध मे जिला कांग्रेस आगामी दिनो मे हजारो ग्रामिणो के साथ सडको पर उतरकर उग्र आंदोलन करंेगी, जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रषासन की रहंेगी। इस अवसर पर ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष केलाष चैहान, कांग्रेसी नेता खुर्षिद अली दिवान, ललीत जेन, सोनु वर्मा, मालसिंह मण्लोई, राजु चोहान, बहादुर भाई, सुरेष सारडा, कमल बघेल सहित बडी संख्या मे ग्रामिणजन मोजुद थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News