कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत | Covid 19 tikakaran ki shuruat

कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत

कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत

तिरला (बगदीराम चौहान) - आज दिनांक 25.01.2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला में कोविड 19 टीकाकरण की शुरुआत डॉ ए के पटेल, खंड चिकित्सा अधिकारी एवं श्री सत्यनारायण मकवाना जी महिला एवम बाल विकास अधिकारी तिरला की उपस्थिति में आरम्भ हुआ।

पूरे प्रदेश में दिनांक 16.01.2021 से कोविड 19 की शुरुआत हुई थी, वर्तमान में दूसरे चरण में धार जिले के 10 ब्लॉक सम्मिलित किये गए जिसमे से तिरला ब्लॉक भी सम्मिलित किया गया था।  

कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत

कोविड टीकाकरण 28 दिन के पश्चात पुनः लगाया जाता है ।।

वर्तमान में जिन व्यक्तियोँ के नाम इस लिस्ट में नही है, उन्हें आगामी टीकाकरण दिवस में टीका लगाया जावेगा ।। यह टीकाकरण पुर्ण रूप से सुरक्षित है ।।

टीकाकरण स्थल पर सभी कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए पूर्व में CoWin सॉफ्टवेयर से निर्धारित 100 लोगो की सूचि अनुसार हितग्राहियों को टीका लगवाया गया।   सभी हितग्राही सुरक्षित एवम स्वस्थ्य है ।।

समाचार प्रस्तुत किये जाने के समय 64 हितग्राहियों को टीका लगाया जा चुका है ।

उक्त टीकाकरण में अमरसिंह देवल, लक्ष्मण शिवले, सुरेखा परिहार, शीतल त्रिवेदी, पुष्पा बघेल, प्रियंका डोडवे, रेणु सोलंकी, संतोष परमार, बसंती परमार, संगीता मुझालदे, अनिल परमार, दिता पाण्डेर, बबन चौहान, सीताराम, वकील, तुलसीराम पाटीदार का सहयोग सराहनीय रहा

Post a Comment

0 Comments