11वा मतदाता दिवस मनाया
शाजापुर (मनोज हांडे) - आज दिनांक 25.01.2021 को शाउमावि देवलाबिहार मे 11वा मतदाता दिवस सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति मे मनाया गया। सभी ने मतदाता दिवस पर शपथग्रहण की।शपथ का वाचन नायक सा.ने किया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य रमेश कुमार गांगौलिया बी.एल.ओ.मुकेश सक्सेना एवं बी.एल. सौराष्टी् उपस्थित थे।
Tags
Shajapur