अन्न उत्सव कार्यक्रम वार्ड क्र. 12 में विधायक की उपस्थिति में मनाया | Ann utsav karykram ward kramnak 12 main vidhayak ki upastithi main manaya

अन्न उत्सव कार्यक्रम वार्ड क्र. 12 में विधायक की उपस्थिति में मनाया

अन्न उत्सव कार्यक्रम वार्ड क्र. 12 में विधायक की उपस्थिति में मनाया

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशोें के परिपालन में उचित मूल्य दुकान स्तर पर पर्याप्त मॉनिटरिंग, प्रत्येक हितग्राही को योजना का लाभ सुनिश्चित कराने एवं योजना के अंतर्गत सामग्री का वितरण शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति में सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक माह अन्न उत्सव का आयोजन आज से प्रारंभ हो चुका है। 

अन्न उत्सव कार्यक्रम वार्ड क्र. 12 में विधायक की उपस्थिति में मनाया

जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अर्चना नागपुरे ने बताया कि यह अन्न उत्सव प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर प्रत्येक माह मनाया जायेगा। बुरहानपुर के वार्ड क्रमांक-12 की उचित मूल्य की दुकान में अन्न उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बुरहानपुर विधायक ठा.सुरेन्द्र सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अर्चना नागपुरे, नोडल अधिकारी राकेश कुशवाह, सतर्कता समिति, उपभोक्ताजन उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण सिंह ने अन्न उत्सव मनाए जाने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की नियुक्ति नोडल अधिकारी के रूप में शासकीय उचित मूल्य दुकानवार की है।

अन्न उत्सव कार्यक्रम वार्ड क्र. 12 में विधायक की उपस्थिति में मनाया

ग्राम पंचायत झिरी में भी अन्न उत्सव के तहत आज अनाज वितरण किया गया है 

मध्यप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार बुरहानपुर जिले

मे आज अन्न उत्सव कार्यक्रम के तहत सभी राशन दुकानो मे 

राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सरपंच प्रतिनिधि राजू चारण, सचिव दिनेश पाटिल ,दुकान संचालक कन्हेयालाल देवकर, वार्ड पंच एव ग्राम झाझर व झिरी के ग्रामीण उपस्थित थे सरपंच प्रतिनिधि ने बताया की सभी गरीब व पात्र परिवारो को राशन वितरण किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post