विश्व एड्स दिवस : रंगोली एवं रेड रिबिन बनाकर जागरूकता का संदेश दिया
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - प्रतिवर्ष विश्व एड्स दिवस पूरे विश्व में एक दिसम्बर को लोगों को एड्स के बारे में जागरुक करने के लिये मनाया जाता है। एड्स ह्यूमन इम्यूनो डेफिशियेंसी (एचआईवी) वायरस के संक्रमण के कारण होने वाला महामारी का रोग है। विश्व एड्स दिवस को लेकर जिला अस्पताल परिसर में एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये एचआईवी की स्थिति व थीम पर रंगोली बनाकर जागरूकता का संदेश दिया। जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना द्वारा एक दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के आयोजन के लिए लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना के प्रांगण में रंगोली बनाई गई व रेड रिबिन बनाकर यह संदेश दिया गया कि एचआईवी की जागरूकता जन जन तक पहुंचे। प्रत्येक व्यक्ति एड्स के प्रति जागरूक हो क्यों की जानकारी ही बचाओ है। जिला चिकित्सालय के प्रांगण में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी.आई. स्टाफ के परियोजना प्रबंधक हितेश जोशी, काउंसलर प्रीति पवार, महिमा राठौड़, रिद्धि राठौड़ एमईए यश राठौड़, ओआरडब्ल्यू अनिता सोलंकी हितेशा बघेल, पियर वीरबाला डावर, मनीष भिंडे, संगीता सोलंकी द्वारा आकर्षक रंगोली का निर्माण किया गया।