काँग्रेस सेवादल की वार्ड क्रमांक 04 कुकड़ा जगत में हुई बैठक सम्पन्न | Congress sevadal ki ward kramank 4 kukda jagat main hui betgak sampann

काँग्रेस सेवादल की वार्ड क्रमांक 04 कुकड़ा जगत में हुई बैठक सम्पन्न

काँग्रेस सेवादल की वार्ड क्रमांक 04 कुकड़ा जगत में हुई बैठक सम्पन्न

छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - काँग्रेस सेवादल कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनावों की तैयारियों को लेकर दिनाँक 30 अक्टूबर 2020 को वार्ड क्रमांक 04 कुकड़ा जगत में सेवादल वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद अली के निवास में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में आम जनता को काँग्रेस से जोड़ने के लिए निर्देशित किया गया तथा बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने एवं प्रत्येक सप्ताह वार्ड एवं बूथ स्तर पर सघन रूप से बैठक करने के लिए कहा गया आज की बैठक में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष असगर वासु अली, मोहम्मद अली, दर्शनलाल डेहरिया, गोविंद पटेल, प्रीतम पटेल, नरेश युवनाती, महेश मरकाम, तुलसीराम भलावी, शिव ब्रम्हने, इदरीश मंसूरी, वासुदेव शर्मा, सुंदर यादव, रामसिंह धुर्वे, संतोष उइके, मुकेश उइके, आनंद उइके, विवेक उइके,  जितेंद्र उइके, गौरी खान, रूप उइके, अलका उइके, तुलसीराम धुर्वे, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

काँग्रेस सेवादल की वार्ड क्रमांक 04 कुकड़ा जगत में हुई बैठक सम्पन्न


Post a Comment

Previous Post Next Post