वन क्षेत्र घाघरला में कलेक्टर, डीएफओ, एसपी ने किया पौधारोपण
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - वन हमारी संपत्ति है, इसका ख्याल रखना हमारा दायित्व है। क्योंकि वनों का महत्व हमारे जीवन में सर्वाधिक हैं, ये हमें जीवनदायक आक्सीजन देने के साथ-साथ अन्य संसाधन देते हैं।
इन्ही उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुये वन क्षेत्र घाघरला जहाँ अतिक्रमणकारियों को जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में गठित संयुक्त दल द्वारा गत दिवसों में हटाया गया। उस स्थल पर ही आज पौधारोपण का शुभ कार्य किया गया। कलेक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा, डीएफओ गौरव चौधरी ने सागोन, शीशम, पीपल जैसे अन्य पौधों को लगाया एवं उपस्थित नागरिकजनों से चर्चा की। इस अवसर पर नेपानगर थाना प्रभारी जितेंद्र यादव, तहसीलदार सुंदर लाल ठाकुर, चौकी प्रभारी शशिकांत गौतम सहित पुलिस, राजस्व, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा ग्रामीणजन मौजूद रहे।
ग्रामीणवासियों ने जिला कलेक्टर को दिया धन्यवाद।
प्रशासन को किया सम्मानित
वनों को अतिक्रमण मुक्त करने पर ग्रामीणजनों ने जिला कलेक्टर सहित पूरी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपके कार्यकाल में यह कार्य आज पूर्ण हुआ उसके लिए आपका दिल से बहुत बहुत आभार। ग्रामीणों ने घाघरला शासकीय विद्यालय में सभा आयोजितकर जिला प्रशासन की टीम को पुष्प देकर आभार व्यक्त किया। नेपानगर थाना प्रभारी जितेंद्र यादव, तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर, चौकी प्रभारी शशिकांत गौतम, आरक्षक मनोज मोरे को पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि यह सब आपके सहयोग से हो पाया। प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा की वन हमेशा हरे भरे रहे। आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।