उपभोक्ता समस्या जन कल्याण समिति गठित श्री बोहरा बने प्रदेश अध्यक्ष | Upbhokta samsya jan kalyan samiti gathith

उपभोक्ता समस्या जन कल्याण समिति गठित श्री बोहरा बने प्रदेश अध्यक्ष

उपभोक्ता समस्या जन कल्याण समिति गठित श्री बोहरा बने प्रदेश अध्यक्ष

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - जन सेवा के उद्देश्य से एवं उपभोक्ता के साथ हो रहे भ्रष्टाचार अन्याय अत्याचार घरेलू हिंसा नशा मुक्ति ऐसी अनेकों समस्याओं के निशुल्क निराकरण कराने शासन की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उपभोक्ता समस्या जन कल्याण समिति का गठन किया गया समिति की  बैठक इंदौर में आयोजित कर जनमानस की निशुल्क सेवा करने के उद्देश्य से समिति का गठन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने एकमत होकर श्री युसूफ अली बोहरा (पत्रकार) जावरा को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया श्री बोहरा का सभी समिति के गणमान्य सदस्यों ने पुष्प माला मिठाई खिलाकर  बधाई दी श्री बोहरा ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा और जल्द ही पूरे प्रदेश में उपभोक्ता कार्यकर्ताओं का गठन कर सभी को जिम्मेदारी दी जाएगी समिति के माध्यम से उपभोक्ताओं के हित में कार्य   शासन की समस्त योजनाओ को आमजन तक पहुंचाया जाएगा श्री बोहरा की नियुक्ति पर प्रदीप सिंह सोलंकी एडवोकेट सुजानमल कोचट्टा अभय सुराणा संजय चौधरी नंद किशोर राठौर दिनेश सैनी शैलेश गौड़ पारस छाजेड़ राजकुमार हरण नंदकिशोर धाकड़ आबिद जफर गिरीश चावला जाकिर बोहरा युसूफ बुटवाला शब्बीर मिठाईवाला शब्बर सिंगापुर वाला  सहित अनेक मित्रों ने बधाइयां दी है।

उक्त जानकारी समित प्रचार प्रसारक दीपक निगम इंदौर द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post