सूखा कचरा गीला कचरा प्रबंधन की कार्य योजन बनी | Sukha kachra gila kachra prabandhan ki kary yojna bani

सूखा कचरा गीला कचरा प्रबंधन की कार्य योजन बनी

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - ग्राम पंचायत छाताकला में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्ययोजना की ग्राम सभा आयोजित की गई।वार्ड नंबर11 के सदस्यों, समाज सेवी संस्थाओं, के साथ स्वच्छता कर, भवन कर वसूली पर चर्चा की गई वसूली कर का निर्धारण किया गया जिसमें सर्वसम्मति से स्वच्छता कर 35 रु  रु भवन कर  सामुदायिक कार्यक्रम(शादी विवाह आदि) करने वालो को 300 रु स्वच्छता शुक्ल जमा करना होगा जिसमे ग्राम पंचायत द्वारा सफाई मित्र द्वारा  कार्यक्रम स्थल से कचरे का परिवहन कराएगी, कार्यक्रम आयोजक को गीला कचरा एवम सूखा कचरा पृथक पृथक रखने हेतु समुचित व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर करेंगे। जिससे ग्राम पंचायत द्वारा सही निष्पाटन किया जावेगा।

ग्राम सभा मे ग्राम स्वच्छता, जल समिति,बनाई गई।

ग्राम स्वच्छता समिति में 11 सदस्य को रखा गया जिससे कार्ययोजना को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जा सके।

ग्राम स्वच्छता एवं जल उपसमिति में 5 वार्ड की एक समिति बनाई गई जिसमें 5 वार्ड के सदस्य एवं उनके सहायक होंगे सहायक उस वार्ड के प्रभावी व्यक्ति को रखा गया।

ग्रामसभा उपरांत  SLWM हेतु ग्राम भ्रमण कर PRA किया जा कर ग्राम पंचायत का नक्शा बनाया गया जिसमे सरपंच श्रीमती रोमती बाई टेकाम, उपसरपंच श्री भगतराम धुर्वे, रोजगार सहायक रघुनाथ धुर्वे एवं सभी वर्ड के  सदस्य समाज सेवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा  उपस्थित रहे।सभी कार्यों का  क्रियान्वयन ग्राम पंचायत सचिव मोहन डेहरिया ने समय मे पूर्ण कराने एवं ग्राम वासियों की जागरूक किया जाएगा जिससे योजना को सफलतापूर्ण संचालित किया जा सके।

ग्राम पंचायत में हुई बैठक एवं ग्रामीण सहभागी अध्ययन का समन्वय एवं मार्गदर्शन स्वच्छ भारत अभियान ब्लॉक समन्वयक हारून अंसारी उपयंत्री नीरज डहेरिया द्वारा किया

Post a Comment

Previous Post Next Post