जयस युवाओ ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम कुक्षी तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
कुक्षी - जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) कुक्षी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम से तहसीलदार महोदय कुक्षी को केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन किसान बिल को निरस्त कराने हेतु ।
1. केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान उपज व्यापर एवं वाणिज्य अधिनियम 2020,
2. मूल्य आश्वासन एव कृषि सेवाओ पर किसान समझौता अधिनियम 2020,
3. आवश्यक वस्तु ( संशोधन) अधिनियम 2020 के संदर्भ में
जयस युवाओं ने तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे उपस्थित जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा, जयस प्रदेश महासचिव गेंदालाल रणदा, राहुल बामनिया जयस प्रवक्ता हितेश कन्नौज मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी, रमेश मंडलोई कुक्षी जयस कॉलेज अध्यक्ष, पीयूष कन्नौज, विष्णु, मोहन मुजाल्दा, गौरव अलावा, जयस साथी उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad