क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण एवं अतिशीघ्र ट्रांसफार्मर बनवाकर लगाने हेतु ज्ञापन दिया गया | Shetrvasiyo ki samsyao ka nitakran evam atishikghr transformer banwakar lagane hetu gyapan

क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण एवं अतिशीघ्र ट्रांसफार्मर बनवाकर लगाने हेतु ज्ञापन दिया गया

क्षेत्रवासियों की समस्याओं निराकरण एवं अतिशीघ्र ट्रांसफार्मर बनवाकर लगाने हेतु ज्ञापन दिया गया

छिंदवाड़ा/परासिया (राहुल नागोद) - भारतीय जनता पार्टी पगारा मंडल अध्यक्ष मनीष सोनू यादव के नेतृत्व में मंडल मंत्री व युवा मोर्चा साथियों द्वारा इकलहरा में वेस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड द्वारा संचालित बड़कूही ओपन कास्ट मैनेजर को ग्राम इकलहरा नंबर 4 में विगत 1 माह से ट्रांसफार्मर की खराबी से बन्द होने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित है उक्त विषय पर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को जल्द निराकरण करने एवं अतिशीघ्र ट्रांसफार्मर बनवाकर लगाने हेतु ज्ञापन दिया गया , इस दौरान खान प्रबंधक  द्वारा जल्द ट्रांसफार्मर सुधार कर लगाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान मंडल मंत्री चेतन साहू, आतीफ अहमद, कुलदीप साहू, हेमंत चौहान, नवल यादव, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकुल साहू, परख विश्वकर्मा और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post