केंद्र सरकार की गलत नीति के विरोध में 1 दिन का उपवास एवं धरना आंदोलन के बाद ज्ञापन दिया गया | Kendr sarkar ki galat niti ke virodh main 1 din ka upwas evam dharna andolan

केंद्र सरकार की गलत नीति के विरोध में 1 दिन का उपवास एवं धरना आंदोलन के बाद ज्ञापन दिया गया

केंद्र सरकार की गलत नीति के विरोध में 1 दिन का उपवास एवं धरना आंदोलन के बाद ज्ञापन दिया गया

मनावर (पवन प्रजापत) - पेट्रोल डीजल एवं गैस बिजली के दामों में बढ़ोतरी के संबंध में प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर स्थानीय तहसील कार्यालय के समक्ष 2 घंटे का सांकेतिक धरना दिया गया जिसमें डॉ. हीरालाल अलावा द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एवं तीन कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए। सरकार की नीतियों को जमकर आलोचना की। धरने को नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जौहरी ने भी संबोधित किया । 

केंद्र सरकार की गलत नीति के विरोध में 1 दिन का उपवास एवं धरना आंदोलन के बाद ज्ञापन दिया गया

इसके पश्चात राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार सीएस धारवे को सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन विधायक डॉ. हीरालाल अलावा द्वारा किया गया। इसके पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मधु मोहन हिरोड़कर ,हरीश खंडेलवाल, नरेंद्र जयसवाल, केदार पाटीदार, जॉन सिंह सरपंच, संदीप अग्रवाल ,करण सिंह दरबार, अशोक काकरेचा, मलखान सिंह पटेल, नाहर सिंह ठाकुर, संतोष काकरेचा , राजपाल सलूजा, कौशिक पंडित, शिवराम पाटीदार ,ऋषभ कीमती सचिन भवेल, प्रेम पटेल, सुनील स्टार, माल सिंह सरपंच, कैलाश भाटिया ,संतोष पाटीदार ,अरुण गर्ग, योगेश जख्मी,  भूपेंद्र सावनेर कमल मुकाती, सिराज मंसूरी, सादिक कुरैशी,  आयाज खान सलीम खान पार्षद, महेंद्र गहलोत सलीम खान, चतर सिंह ,आशीष साद ,राहुल वर्मा ,इरशाद अली, अलाउद्दीन खान,  गोविंद बर्फा, संग्राम सिंह, रविंद्र पाटीदार भूपेंद्र दरबार सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments