शहर से नहीं टूट रहा हवाला का नेटवर्क करोडो हो रहे इधर से उधर | Shahar se nhi tut rha hawala ka network crore ho rhe idhar se udhar

शहर से नहीं टूट रहा हवाला का नेटवर्क करोडो हो रहे इधर से उधर

कोई खिलौनों की आड़ में तो कोई अन्य धंधों की आड़ में कर रहा कारोबार

शहर से नहीं टूट रहा हवाला का नेटवर्क करोडो हो रहे इधर से उधर

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में हवाला का कारोबार बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है रोजाना 10 से ₹20करोड हवाला के जरिए शहर आते हैं और यहां से बाहर भेजे जाते हैं कोई खिलौना दुकान की आड़ में तो कोई बुक स्टोर्स और सर्राफा कारोबार की आड़ में रकम इधर से उधर कर रहा है इसके बावजूद न तो पुलिस और ना ही अन्य विभाग इनकी जांच कर रहे हैं शहर में हवाला का कारोबार करने वाले ₹100000 में ₹500 से लेकर ₹1000 तक कमीशन लेते हैं यह धंधा नोट सीरियल नंबर से जुड़ा है जब तक यह सीरियल नंबर हवाला कारोबारी के पास नोट के साथ नहीं पहुंचता तब तक वह पेमेंट नहीं करता 


करमचंद चौक से सराफा बाजार तक


 शहर में हवाला का कारोबार करमचंद चौक से सराफा बाजार तक फैला हुआ है खास बात यह है कि यदि कभी रकम पकड़ी जाती है तो गुजरात के अहमदाबाद की एक फर्म की ओर से ऊपर दावा कर दिया जाता है 


अब तक नहीं मिली रकम


 जीआरपी की ओर से जप्त की गई रकम पर अहमदाबाद की एक फर्म ने दावा ठोका न्यायालय में भी मामला लगाया लेकिन उसे एक करोड़ 27 लाख रुपए अब तक वापस नहीं मिले हवाला की रकम सुनरहाई स्थित चौधरी ट्रेडर्स के संचालक अशोक चौधरी की ओर से भेजी गई थी


 खिलौनों में भरकर भी भेजी जाती है रकम


 शहर से हवाला की रकम खिलौनों और गिफ्ट पैक के जरिए भी इधर से उधर की जाती है या पार्सल कभी बुकिंग के जरिए तो कभी ट्रेन में एसी कोच अटेंडर्स के माध्यम से भेजा जाता है


 हवाला कारोबारियों पर पुलिस की नजर है मातहतों को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं 


सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी जबलपुर

Post a Comment

0 Comments