जले तेल से बना रहे थे नमकीन गंदगी में रखी थी लैया चिक्की | Jale tail se bana rhe the namkin gandagi main rakhi the laiya chikki

जले तेल से बना रहे थे नमकीन गंदगी में रखी थी लैया चिक्की 

खाद्य विभाग की कार्यवाही कारखाना सील एस आई आर दर्ज

जले तेल से बना रहे थे नमकीन गंदगी में रखी थी लैया चिक्की

जबलपुर (संतोष जैन) - नमकीन को लोग चटखारे लेकर खाते हैं उसे बनाने में जले तेल का इस्तेमाल किया जा रहा था लैया और चिकी भी गंदगी के बीच जमीन पर रखी थी मंगलवार शाम बिलहरी क्षेत्र में इन चीजों को बनाने के कारखानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा दल में शामिल अधिकारी कारखानों की स्थिति देखकर दंग रह गए खाने की वस्तुओं को तैयार करने वाली जगह में बदबू आ रही थी कहीं जला तेल रखा तो कहीं अमानक रंग बिखरा पड़ा था मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत छापामार कार्रवाई की गई बिलहरी स्थित संजय इंडस्ट्री में मिलावट करते पाए जाने पर प्रोसेसिंग यूनिट को सील कर दिया है खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं एसडीएम पाटन आशीष पांडे ने बताया और परीक्षण के लिए गंदगी के बीच इनका निर्माण करने पर इंडस्ट्रीज का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया गोराबाजार थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है


 एक कुंटल आलू चिप्स वह बेसन किया नष्ट


 एसडीएम पाटन आशीष पांडे के मुताबिक खाद्य सुरक्षा विभाग के अमले ने समीप स्थित राजू दासानी की नमकीन बनाने के कारखाने की जांच की इस दौरान इस प्रतिष्ठान द्वारा नमकीन बनाने में खराब एवं जला हुआ तेल का उपयोग करना पाया गया मौके पर 10 टीन तेल का विनषटीकरण एवं 50 किलो घटिया बेसन तथा एक्सपायरी डेट अंकित ना होने पर 50 किलो आलू चिप्स नष्ट कराया गया बिना लाइसेंस चीजों का निर्माण करने पर कारखाना सील कर दिया गया


 जिले में पिछले 1 सप्ताह में 14 प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए


 डेली नीड्स सुहागी पर ₹3लाखका अर्थदंड भी आरोपित किया गया है इस दौरान 4 प्रतिष्ठानों से ₹1लाख75000 का सपार्ट फाइन वसूला गया


 मिलावटखोरों पर करें f.i.r. संभाग आयुक्त ने कहा


 खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए जो आदतन मिलावट खोर है उन पर सीधे एफ आई आर दर्ज कराएं संभाग आयुक्त बी चंद्रशेखर ने मंगलवार को संभाग के जिलों के कलेक्टर से कहीं कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि सैंपलिंग बढ़ाई जानी चाहिए इससे कम नहीं करना है संभागायुक्त चंद्रशेखर ने सर्वप्रथम कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News