शाल श्रीफल देकर किसानों का किया सम्मान
बोरगांव (चेतन साहू) - भारत देश एक कृषि प्रधान देश है इस देश में रहने वाले किसान अपने खेतों में उत्तम किस्म के बीज डालकर खेती किसानी करते हैं ताकि उनको अच्छी फसल का अच्छा मुनाफा मिल सके। जिसके चलते नगर बोरगांव के किसान गुणवंता पुसदेकर को यूएस एग्री सीड्स के कृष्णा वाकोड़े द्वारा साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। एवं कोरोना नियमो का पालन करते हुए सभी किसानों को मास्क का वितरण किया गया। इससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान आई।
इस दौरान गुणवंता पुसदेकर ने बताया कि यूएस एग्रीसीड्स के बीज हमने कपास की खेती के लिए लगाया था जिसमें हमें कपास का उत्तम गुणवत्ता और अत्यधिक फसल का मुनाफा मिला है।
Tags
chhindwada