महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन | Mahatma gandhi gram seva kendr ka hua udghatan

महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन

महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन

छिन्दवाड़ा (शशांक कहार) :- छिन्दवाड़ा की जनपद- हर्रई के अंतर्गत ग्राम पंचायत- बटकाखापा में दिन बुधवार को महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र का उद्घाटन हुआ।

महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन

उद्घाटन कलेक्टर महोदय श्री सौरभ सुमन द्वारा रिबिन काट कर किया गया।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र नागेश जी, जनपद सीईओ सफी मो० क़ुरैशी जी, MGGSK जिला प्रभारी विक्रांत चौधरी जी,  छिंदवाड़ा, मोहखेड़, परासिया के ब्लॉक  प्रभारी अभिषेक विश्वकर्मा, दीपक देशमुख, रविन्द्र चौहान, सरपंच लीलाबाई सरयाम, सचिव सुनील साहू, केंद्र संचालक VLE विकास साहू सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन

इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को, सभी डिजिटल सेवाए अपने ग्राम पंचायत भवन से ही दी जाएगी, जिससे उन्हें शहर नही जाना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post