दो आरोपी को किया जिला बदर | Do aropiyo ko kiya jila badar

दो आरोपी को किया जिला बदर 

*रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र रिपोर्टर संदीप बरबेटा की रिपोर्ट*

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा थाना स्टेशन रोड अंतर्गत जावरा रोड रतलाम निवासी अजय पिता शीतल बौरासी को 3 माह के लिए तथा ग्राम नगरी जिला मंदसौर हाल मुकाम थाना बरखेडाकला जिला रतलाम निवासी भेरुलाल पिता मांगीलाल श्रीमाल को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अधीन प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए आरोपीगण जिला बदर अवधि में रतलाम जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर जिले की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post