रिटायर्ड नर्स ने कैसे कराई डिलीवरी की बच्ची की हो गई मौत
राज्य सरकार सहित अन्य को नोटिस जारी कर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब
जबलपुर (संतोष जैन) - मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने रिटायर नर्स से डिलीवरी कराए जाने के दौरान बच्चे की मौत होने के मामले पर गंभीरता दिखाई जस्टिस विशाल धगट की सिंगल बेंच ने राज्य सरकार प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग शहडोल संभाग आयुक्त उमरिया कलेक्टर एसपी और सीएमओ को शोकॉज नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा 8 सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया गया उमरिया जिला निवासी स्टाफ नर्स सरिता कोडे मेहरा की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि स्वास्थ्य केंद्र बिरसिंहपुर पाली में 8 जून 2020 को डिलीवरी के लिए भर्ती हुई अधिवक्ता रुपेश पटेल ने कोर्ट के समक्ष आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने याचिकाकर्ता की डिलीवरी रिटायर्ड एएनएम उमा कुशवाहा से कराई डिलीवरी के दौरान उसके बच्चे का सिर फट गया रिटायर्ड एएनएम से लापरवाही पूर्वक बच्चे का सिर पकड़ कर बाहर खींचा इससे बच्चे की गर्दन की हड्डियां टूट गई और उसकी मौत हो गई इस मामले में याचिकाकर्ता ने रिटायर्ड अस्पताल के स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सीएमओ थाना प्रभारी को आवेदन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई प्रारंभिक सुनवाई के बाद कोर्ट में आवेदकों को शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया