राजस्व विभाग,पुलिस प्रशासन,नगरीय प्रशासन द्वारा सामूहिक रूप से की जा रही चालानी कार्यवाही
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- कोरोनावायरस से क्षेत्र की जनता को बचाने हेतु तथा क्षेत्र की जनता को जागरूक करने के लिए पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी शिशिर जी गेमावत के निर्देश पर क्षेत्र में पेटलावद राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन,नगरीय प्रशासन द्वारा सामूहिक रूप से चालानी कार्यवाही की जा रही है,पेटलावद नगर का मुख्य चौराहा श्रद्धांजलि चौक से होकर क्षेत्र की जनता गुजरती है,क्षेत्र की जनता द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर शासन के निर्देशानुसार गंभीरता से कार्य नहीं किया जा रहा था।
जनता को जागरूक करने के साथ-साथ व्यापारी वर्ग पर भी मार्क्स का उपयोग नहीं करने तथा शासन के निर्देशानुसार कार्य के नहीं करने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है, इस कार्यवाही में मुख्य रूप से पेटलावद राजस्व निरीक्षक(R.I) रविंद्र सिंह नर्गेश, राम सिंह मचार, राजस्व विभाग पटवारी श्याम पाल जी चंद्रावत, मनोहर डांगी, पेटलावद पटवारी सिंगार जी, तथा पेटलावद पुलिस थाना एसआई नीलिमा शर्मा, आरक्षक डगल सिंह पटेल, कस्तूरी अलावा, रोशनी ठकराल, कलम चौहान नगर परिषद से व्यास जी आदि कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र की जनता को मार्क्स नहीं पहनने पर तथा शासन के निर्देशों का पालन नहीं करने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है, पेटलावद राजस्व विभाग निरीक्षक रविंद्र सिंह जी नर्गेश ने बताया कि यह चालानी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, प्रशासन पूरी तरीके से क्षेत्र की जनता को जागरूक करने हेतु कार्य कर रहा है।