अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर ऑनलाइन नेशनल वेबीनार संपन्न हुआ | Antarrashtriya manav adhikar divas pr online national webinar sampann

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर ऑनलाइन नेशनल वेबीनार संपन्न हुआ

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर ऑनलाइन नेशनल वेबीनार संपन्न हुआ

भोपाल - शासकीय राज्य स्तरीय विधि महाविद्यालय भोपाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन दिनांक 10 दिसंबर 2020 किया गया | 

डॉ इनामुर अली रहमान , प्राचार्य शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर मध्य प्रदेश द्वारा  जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय राज्य  स्तरीय विधि महाविद्यालय भोपाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर  ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार कार्यक्रम  का आयोजन किया गया | वेबीनार का  विषय "भारत में मानव अधिकार बदलते परिदृश्य" निर्धारित किया गया  था | 

उपरोक्त वर्णित कार्यक्रम  दिनांक 10 दिसंबर 2020  को समय  दोपहर 12:00 से 1:25 में संपन्न हुआ | कार्यक्रम का संचालन प्रो.डॉ रोमा मुखर्जी द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मनोहर  ममतानी जी (सदस्य ,राज्य मानव अधिकार आयोग मध्य प्रदेश) , विशेष अतिथि प्रो.डॉ आनंद जी पवार (प्रभारी कुलपति ,राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ लॉ पटियाला पंजाब) एवं वेबीनार के संरक्षक व मुख्य वक्ता डॉ सुधा बेसा (प्राचार्य ,शासकीय स्तरीय विधि महाविद्यालय भोपाल) द्वारा उद्बोधन  दिया गया | कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर  विक्रम सिंह चौधरी आयोजित वेबीनार कार्यक्रम के अंत  में उपस्थित सभी अतिथियों , वक्ताओं एवं श्रोताओं के प्रति आभार  व्यक्त किया |

Post a Comment

Previous Post Next Post