पूर्व विधायक चोहान ने कलेक्टर से पटवारी के खिलाफ जांच करवाकर निलंबित की मांग की
मामला ग्राम कुंडवाट पंचायत पटवारी द्वारा तय राशि से अधिक की राशि वसुलने का
आलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - सोंडवा विकासखंड के ग्राम कुंडवाट के सैंकड़ों ग्रामीणजन भाजपा जिला कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व विधायक नागरसिंह चोहान से मिलकर हल्का नंबर 107 ग्राम कुंडवाट के पटवारी राकेश वाघेला के द्वारा कर फाले की शासन द्वारा तय की गई राशि से अधिक राशि वसुलने के साथ साथ ग्रामीणों से पक्षपात कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक चोहान को बताया कि हम सब ग्रामवासी नियम अनुसार अपनी अपनी जमीनों का राजस्व टेक्स जमा करवाते है एवं उक्त राशि सामान्यत 150 रूपए से 300 रूपए तक होती है जो हमारे द्वारा जमा करवाई जाती है। किंतु उक्त पटवारी के द्वारा हम से एक जमीन के ८०० रूपए से 1200 रूपए और किसी किसी से १८०० रूपए वसुले जा रहे है। जिसकी रसीद भी पटवारी द्वारा नहीं दी जा रही है और ना ही पटवारी द्वारा रिकार्ड का अवलोकन करवाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप था कि पटरवारी द्वारा मनमाने रूपए लिए जा रहे है एवं रूपए की एंट्री, खाता खसरा नकल पर पेंसिल से की जा रही है जिसे बाद में आसानी से हटाया जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि हमे पुरी तरह से शंका है कि पटवारी द्वारा हमसे अधिक राशि ली जा रही है जो की पूर्ण रूप से अनूचित है। ग्रामीणों को लेकर पूर्व विधायक चोहान ने कलेक्टर सुरभि गुप्ता से चर्चाकर संबंधित पटवारी वाघेला की जांच करते हुए उसके निलंबन की मांग की। इस दौरान शिकायतकर्ता मुकेश भयडिया, अदला डावर, जबरिया तोमर, थावरिया, दरजी तोमर, मधुरिया भाई, गुलजी, डूमा बामनिया, जिलू डावर, जंगला, सुनील, बाजू भाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
0 Comments