पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ का सौंसर मे कांग्रेस नेता सोपान कोहले एवं मित्रपरिवार ने किया भव्य स्वागत
सौसंर (गयाप्रसाद सोनी) - आज सौंसर आगमन पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथजी छिंदवाड़ा के लोकप्रिय सांसद आदरणीय नकुलनाथजी का कांग्रेस नेता सोपान कोहले ने मोहगांव तिराहे अपने सैकडो युवा साथीयो , महिलाशक्ति, वरिष्ठजनो की उपस्थिति मे फूलों की वर्षा कर ढोल नगाडे तथा आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया। ज्ञात हो कि कमलनाथ जी एवं नकुल नाथ जी अपने 6 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आए हुए हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट मीटिंग वह आगे नगरी निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर बैठक की जा रही है एवं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए जगह जगह कार्यक्रम किए जा रहा है मोहगांव सौंसर में कल कांग्रेस जनों द्वारा एक ही नारा दिया।
आस्था है विश्वास है सौंसरवासी कमलनाथजी नकुलनाथजी के साथ है।
Tags
chhindwada